भागलपुर, अप्रैल 21 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के नगर थानान्तर्गत एनएच 31 गंडक पुल के निकट सोमवार को बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक स्थानीय दुर्गापुर गांव निवासी 19 वर्षीय आशीष कुमार व 33 वर्षीय मनोज रंजन कुमार बताया जा रहा है। दोनों युवक अपने घर दुर्गापुर से खगड़िया बाजार एटीएम से पैसे निकालने जा रहा था। शहर के गंडक पुल के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सवार एक युवक सहित दो के ज़ख्मी होने की बातें कही जा रही है। जिसने अपनी बाइक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद दोनों युवकों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। इधर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुल...