भागलपुर, जून 11 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के महेशखूंट थानां क्षेत्र के एनएच 31 गौछारी गांव के निकट बुधवार को टेंपो से आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी युवक की पहचान जिले के गोगरी थानां क्षेत्र बड़हरा गांव के रहने वाले विकास कुमार के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि युवक बाइक से गंतव्य की ओर जा रहा था । इसी दौरान सामने से आ रही एक अनियंत्रित टेंपो ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज किया जा रहा है। इधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...