भागलपुर, अगस्त 20 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना अंतर्गत विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास बुधवार की तड़के एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पहले से खड़े स्कॉर्पियो में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे उस पर सवार एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे पसराहा पुलिस ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी भेज दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गोगरी से रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी का इलाज बेगूसराय के निजी क्लीनिक में चल रहा है। पसराहा थाना के एसआई बागेश्वर तिवारी ने बताया कि स्कॉर्पियो में पांच व्यक्ति सवार थे। जिसमें एक महिला एक बच्ची और तीन पुरुष थे। गाड़ी के चालक सलारपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार व सलारपुर निवासी चानो रजक बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं पीछे बैठे मड़ैया निवासी अमित कुमार चौरसिया व उसकी पत्नी सुप्रिया स...