भागलपुर, सितम्बर 11 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। एनएच 31 परमानंदपुर के निकट गुरूवार को जाम लगने से लोगों केा आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि जाम के कारण काफी समय तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ऐसे में लोगों को अनावश्यक ही जाम में फंसना पड़ रहा था। हालांकि स्थानीय पुलिस जाम को तोड़वाकर सामान्य परिचालन करने को लेकर प्रयास कर रहे थे लेकिन लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसका मुख्य कारण वाहन चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहनों के ओवरटेकिंग करना था। इधर जाम में फंसे अंशु ने बताया कि वे लोग लगभग एक घंटे में आधे किलोमीटर भी दूरी तय नहीं कर पाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...