भागलपुर, सितम्बर 20 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थानांतर्गत एनएच 31 धर्मचक गांव के पास शनिवार को कार के धक्के से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गांव निवासी लक्ष्मण साह का 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह एनएच पार कर रहा था। उसी समय पूरब दिशा की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे मानसी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...