भागलपुर, फरवरी 17 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 चुकती गांव के निकट सोमवार को बच्चों को बचाने में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बाइक सवार सहरसा जिले के चाचा भतीजा जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान सहरसा जिले के सौरबाजार के रहने वाले मिश्रीलाल यादव और उसके भतीजा राजेश कुमार के रूप में की गई है। वहीं पर घायल राजेश यादव ने बताया कि खगड़िया से अपने घर सौरबाजार जा रहे थे। चुकती गांव के निकट एनएच 31 पर एक बच्चा दौड़ गया। जिसे बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें वह और चाचा जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...