भागलपुर, मई 30 -- खगड़िया। भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार संगठनकर्ता व अलौली विधानसभा बूथ सशक्तिकरण अभियान के संयोजक अलौली शुभां गांव निवासी उदय भास्कर को पार्टी का जिला प्रवक्ता बनाया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने उसे पार्टी के निष्ठावान व समर्पित रूप से कार्य करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि उदय भास्कर शर्मा के जिला प्रवक्ता बनाए जाने से पार्टी संगठन और मजबूत होगा तथा नागर समाज सहित अतिपिछड़ा समाज में भाजपा का जनाधार और मजबूत होगा। इधर उदय शर्मा को पुनः खगड़िया जिला भाजपा का जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर जिला महामंत्री डॉ इन्द्र भूषण कुशवाहा, नंदू साह, नीतीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जीतेन्द्र यादव, प्रमोद साह, आलोक विद्यार्थी, प्रीती प्रिया, लक्ष्मी देवी, ममता देवी, जिला मंत्री अजीत कुमार नटवर, नवीन सिन्हा, मधु देवी ...