भागलपुर, जून 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर शराब तस्कर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसे शनिवार को विशेष कोर्ट भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को कलेक्ट्रेट रोड से एक बाइक सवार शराब तस्कर को 10 लीटर चुलाई शराब के साथ दबोचा गया। जिसकी पहचान मानसी थाना अंतर्गत जलिमबाबू टोला के विलास यादव के पुत्र शैलेश यादव के रूप में की गई। गुप्त सूचना पर उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में एएसई बबलू पासवान सहित सशस्त्र बलों ने बाइक सवार शराब तस्कर को पकड़ लिया। वहीं शुक्रवार की देर शाम उत्पाद एएसआई बैजनाथ कुमार और रणजीत कुमार द्वारा अलग- अलग जगहों से नौ शराबियों को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...