भागलपुर, जुलाई 6 -- अलौली, एक प्रतिनिधि मरकजी खानकाह फरीदिया जोगिया शरीफ में इस वर्ष मोहर्रम का जुलूस बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में रविवार को निकाला गया। जुलूस मरकजी खानकाह शरीफ से निकल कर हरिपुर के मैदान में समस्तीपुर जिला के उजान गांव से और हरिपुर बाजार के ताजिया से मिलान किया गया। ये जुलूस सदियों से होता आ रहा है। मरकजी खानकाह फरीदिया जोगिया शरीफ के सज्जादा नशीन बाबू मौलाना सईदेन फरीदी ने बताया कि पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन को इसी मुहर्रम के महीने में कर्बला की जंग में परिवार और दोस्तों के साथ शहीद कर दिया गया था। मुहर्रम का दसवां दिन आशूरा होता है और इस दिन मुहर्रम मनाया जाता है। बता दें, इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल का पहला महीना मुहर्रम होता है। इस दिन को आशूरा' कहते हैं। यह महीना मुस्लिम समुदाय के लोगों क...