भागलपुर, अप्रैल 10 -- गोगरी। चैती दुर्गा मेला समिति के रंग मंच पर आहा नाचो- नाचो के सिल्वर जुबली समारोह में बुधवार की देर शाम कंचन कुमारी ने बाजी मारी। नगर परिषद के वार्ड नंबर 32 स्थित श्री सार्वजनिक चैती दुर्गा मेला समिति के रंग मंच पर बेस्ट अवार्ड प्रतियोगिता 2025 आहा नाचो- नाचो के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर कंचन कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, नंदनी कुमारी को एक- एक साइकिल द्वितीय स्थान पर रही मानवी कुमारी, आराध्या कुमारी, राधिका भारती को एक-एक डिनर सेट एवं तृतीय स्थान पर रही राधिका कुमारी, नेहा कुमारी, अंशी कुमारी को एक-एक कुकर दिया गया। शेष बचे प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं गिफ्ट हैंपर से नवाजा गया। वहीं दर्शकों के लिए आयोजित कार्यक्रम पब्लिक मस्ती में 12 चयनित प्रतिभ...