भागलपुर, जुलाई 5 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि भरतखण्ड थाना क्षेत्र के यदुवंशनगर गांव से पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के नामजद को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार नामजद भरतखंड थाना क्षेत्र के यदुवंशनगर गांव निवासी टुनटुन यादव बताया जा रहा है I उक्त गिरफ्तार व्यक्ति पर भरतखंड थाना में पूर्व से मामला दर्ज था I इधर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आर्म्स एक्ट के नामजद किसी भोज में शरीक होने जा रहा है I सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उक्त नामजद को गिरफ्तार कर लिया I इधर भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया की कानूनी प्रक्रिया बाद गिरफ्तार नामजद को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...