भागलपुर, अप्रैल 22 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। भाकपा माले खगड़िया के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भोजपुर आरा के अगिआंव में तीन लोगों की हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को खगड़िया समाहरणालय तक प्रतिवाद मार्च किया। प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए भाकपा माले के नेता अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि आज पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है। यही कारण है कि भोजपुर आरा में भाजपा समर्थित सामंती लोगों ने बारात पर अंधाधुंध फायरिंग कर ल तीन लोगों की हत्या कर दी। कई लोग घायल हो गए। महिला के बच्चों तक को नहीं बक्शा गया। उन्होंने कहा कि सीपीआई एमएल लिबरेशन आज पूरे बिहार में प्रतिवाद दिवस मना रहा है। जिसके तहत आज खगड़िया में भी हम लोग सड़कों पर हैं। श्री कुमार ने मांग की कि प्रत्येक मृतक परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा तथा उनके परिजन को नौकरी दी जाए तथा पिछड़ों...