भागलपुर, नवम्बर 11 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले की मानसी जीआरपी व आरपीएफ ने मंगलवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। वही संदिग्ध लोगों की जांच की गई। मानसी जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सीमांचल में चुनाव, शराब की तस्करी आदि को लेकर एहतियातन चेकिंग अभियान चलाया गया। वही यात्रियों को जागरूक किया गया कि अपने सामानों की सुरक्षा स्वयं करें। किसी अंजान व्यक्ति द्वारा कोई खाद्य पदार्थ नहीं खाएं। गहने पहनकर सफर के दौरान एहतियात बरतें। पायदान पकड़कर यात्रा नहीं करें। रेलवे स्टेशन या ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत इसकी सूचना दें। आरपीएफ व जीआरपी की चेकिंग अभियान से उचक्के में हड़कंप दिखा। इस मौके पर आरपीएफ के सहायक सब-इंस्पेक्टर कृष्णदेव राय के अलावा कई पुलिसकर्मी...