भागलपुर, फरवरी 15 -- खगड़िया । निज प्रतिनिधि आपरेशन अमानत के तहत शनिवार को खगड़िया आरपीएफ ने ट्रेन से सामान खरीदने के दौरान गिरे रुपये बरामद कर यात्री को सही सलामत सौंपा। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि ट्रेन नंबर 15910 डाउन अवध असम एक्सप्रेस खगड़िया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर समय 9:40 बजे आई। इसके बाद 9:50 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान कर रही थी। इसी दौरान कोच ए 2 मे यात्रा कर रहे यात्री जो गाड़ी के गेट पर कुछ खाद्य पदार्थ खरीद रहे थे उसका आचनक कुछ रुपये रेल लाइन के नीचे गिर गया। जिसके बाद उक्त यात्री द्वारा ट्रेन को 9.50 बजे चेनपुलिंग कर रोका गया। यात्री द्वारा पैसे निकालने का प्रयास किया गया, जिसे ड्यूटी में तैनात आरक्षी अर्जुन कुमार द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोका। तत्पश्चात उक्त ट्रेन समय 9: 55 बजे गंतव्य के लिए ...