भागलपुर, मई 10 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि रेलवे सुरक्षा बल ने हाल ही में खगड़िया रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर अलग-अलग रेलवे एक्ट में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने शनिवार को बताया कि अनधिकृत यात्रा और खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें नौ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। वहीं 14 वर्षीय बच्ची को अकेले देखकर सुरक्षित पोस्ट पर रखा गया। जहां से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी गई। साथ ही एक व्यक्ति जो ट्रेन में बेहोश हो गया था, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके परिवार को सूचित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...