भागलपुर, दिसम्बर 11 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के सदर प्रखंड अन्तर्गत रानी सकरपुरा पंचायत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गुरुवार को अपना शताब्दी दिवस मनाया। इस अवसर पर संघ ने एक महाजनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के तहत रानी सकरपुरा चौक और लोगों के घर-घर जाकर संघ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान संघ से संबंधित पुस्तकें भी वितरित की गईं। संघ के जिला प्रचारक मुकेश कुमार और ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी (विक्रम संवत् 1982) के दिन हुई थी। संघ ने अब अपने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं और यह आज विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बन गया है। जयनारायण यादव और दीपक सिंह ने कहा कि भारत में हिंदुत्व को केवल उपासना पद्धति या धर्म नहीं, बल्कि एक जीवनदृष्टि और जीवन पद्धति माना जाता है। उन्होंने बताया कि ...