भागलपुर, जून 14 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी थानान्तर्गत पूर्वी ठाठा गांव में शनिवार की तड़के आपसी विवाद में गोली मारकर खलिहान में सोए एक किसान की हत्या कर दी। मृत किसान स्व .नंदन यादव का 46 वर्षीय पुत्र अनिल यादव बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह1घर के निकट ही खलिहान में मक्के की तैयार की रखवाली के लिए सोया हुआ था। शनिवार की तड़के चार की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने सोए अवस्था मे गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई किनो यादव ने बताया कि वह भी खलिहान में घटना के समय कुछ दूरी पर मक्के की तैयार फसल की रखवाली के सोया था। गोली की आवाज सुन वह अंधेरे में दक्षिण दिशा स्थित एक खेत की ओर भाग गया। भागने के दौरान वह गश्त खाकर खेत में ही गिर गया। इसके बाद वह कुछ देर बाद घर जाकर घटना की परिजनों को सूचना दी। उन्होंने बदमाशो...