भागलपुर, अक्टूबर 7 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। गोगरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही गोगरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में तमाम राजनीतिक दलों के पोस्टर-बैनर हटा दिये गये हैं। महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता के दौरान तमाम राजनीतिक दलों के सभी बैनर एवं पोस्टर सार्वजनिक स्थलों से हटाने की कार्रवाई की गयी है. बताया गया कि बिना अनुमति किसी सरकारी व निजी भवनों पर पोस्टर व बैनर लगाये जाने पर संबंधित के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...