भागलपुर, फरवरी 8 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर जिले के जनवितरण विक्रेताओं ने शनिवार को शहर के सेलटैक्स ऑफिस के समीप धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने कहा राज्य के समस्त जनवितरण प्रणाली के विक्रेता गत 1 फरवरी से आठ सूत्री मांगों को लेकर वितरण व उठाव बंद कर हड़ताल पर हैं। संयुक्त मोर्चा के तहत धरना दिया गया। उनकी मुख्य मांगों में विक्रेताओं को 30 हजार रुपये प्रति माह देने, साप्ताहिक छुट्टी घोषित करने, 10 लाख का जीवन बीमा लागू करने, फोर जी पॉश मशीन बदलकर फाइव जी देने, डीपी बधबा कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, अनुकंपा की बाध्यता 58 वर्ष खत्म करने व चावल एवं गेहूं के अलावा अन्य जीवनोपयोगी वस्तु जनवितरण के माध्यम से वितरण शामिल हैं। धरना में उन्होंने कहा विक्रेताओं के परिवार के रोजी रोटी हेतु शिक्षा और दवाई वस्त...