भागलपुर, अगस्त 19 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि। आरपीएफ ने खगड़िया रेलवे जंक्शन सेआठ किलोग्राम गांजा के साथ बेगूसराय जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थानांतर्गत आहोक गांव निवासी 19 वर्षीय राज कुमार बताया जा रहा है। जो ट्रेन संख्या 15705 अप एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहा था। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत एक लाख 20 हजार रुपयेबताया जा रहा है। आरपीएफ इंसपेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) खगड़िया में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरपीएफ खगड़िया रेलवे परिसर में यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...