भागलपुर, नवम्बर 24 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि नगर पंचायत परबत्ता स्थित कन्हैयाचक गांव में सोमवार की शाम आग लगने से दो घर सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गए I पीड़ित कन्हैयाचक गांव वार्ड नंबर-4 निवासी स्व तारणी चौधरी का पुत्र दिनेश चौधरी बताया जा रहा है I आग कैसे लगा घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है I घटना बाद स्थानीय ग्रामीण व दमकल के प्रायास से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर में रखे सरा सामान आदि जलकर राख हो गया I इधर पीड़ित परिवार के सदस्य सोनू कुमार ने बताया कि वे लोग अपना घर बंद कर किसी जरुरी कार्य से परबत्ता बाजार गए हुए थे। इसी बीच किसी ने उनके घर में आग लगने की घटना की सूचना दी I सूचना बाद वें लोग दौरा भागा अपना घर आया लेकिन तबतक दो घर सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया था I जले सामानो में अनाज, कपड़ा, वर्तन, चौकी पलं...