भागलपुर, फरवरी 12 -- बेलदौर, एक संवाददाता नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक सोनमा बासा में आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जलकर राख हो गए। जानकारी पर आसपास के लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। घटना मंगलवार की देर रात 11 बजे के करीब की बताई जा रही है। इस घटना में महेंद्र साह एवं उसके दोनों पुत्र क्रमश: शंभू साह एवं राजेश साह का तीन घर जल गए। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक चूल्हे की चिंगारी से आग लगी, जो देखते ही देखते अपने आसपास के तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...