भागलपुर, अक्टूबर 11 -- महेशखूंट । एक प्रतिनिधि राज्यस्तरीय एनक्यूएएस असेसमेंट टीम के द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र सह आयूष्मान आरोग्य मंदिर,पकरैल का शनिवार को मुल्यांकण किया। टीम के द्वारा स्वस्थ्य संबंधित 12 विभागों की जांच की गई। वही बेगुसराय से आऐ डा निवास चन्द्र राय,शुभम कुमार सिंगल डीपीएम प्रभात कुमार राजू ने टीम के साथ प्रसव कक्ष,दवा वितरण पंजी मरीजों की सुविधा, स्वच्छता,पेयजल की व्यवस्था,लैव आदि की जांच की ।टीम ने आशा कार्यकर्ताओ से कार्य के बारे में जानकारी लिया। टीम ने बताया कि मुल्यांकन के अनुसार रेंक मिलेगा। राज्य स्तरीय के बाद सेन्ट्रल टीम के द्वारा मुल्यांकन किया जाएगा। कुछ कमी पाई गई है उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है।जिस केन्द्र की 75 प्रतिशत से अधिक का रेंक होगा। उसे केन्द्र सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी। मौके ...