भागलपुर, सितम्बर 11 -- अलौली, एक प्रतिनिधि। डीएम नवीन कुमार अधिकारियों के टीम के साथ गुरुवार को अलौली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रों से उन्होंने शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे पाठ के संबंध में सवाल जबाव किए। वहीं उन्होंने शिक्षकों को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया कि बेहतर ढंग से वर्ग कक्ष का संचालन हो। वहीं डीएम ने कई अन्य योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान डीडीसी अभिषेक पलासिया समेत जिलास्तर के सभी अधिकारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...