भागलपुर, मई 5 -- बेलदौर। एक संवाददाता पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान पचौत पंचायत के मुरली गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र अफसर यादव के रूप में की गई है। उस पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। दूसरे गिरफ्तार आरोपी की पहचान कैंजरी गांव निवासी मोहम्मद चिंतन का पुत्र मोहम्मद जुबेर के रूप में की गई है। मोहम्मद जुबेर पर मारपीट मामले को लेकर थाना में कांड दर्ज था। जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इधर बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...