भागलपुर, नवम्बर 24 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि पसराहा पुलिस की रविवार देर अलग- अलग जगहों पर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी और पॉक्सो एक्ट के चार फरार अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया। पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में ये गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सबसे पहले बंदेहरा गांव में छापेमारी की गई। यहां शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों मे सुमित यादव ,रुदल यादव व दीपक यादव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, तेलिया बथान गांव में भी पुलिस ने कार्रवाई की। यहां पॉक्सो एक्ट के तहत काफी दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त बबलू मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि बबलू मंडल लगभग एक ...