भागलपुर, जुलाई 26 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शनिवार को डीएम नवीन कुमार जे राजस्व संबंधी बैठक में अमीनो को 10 दिनों के अंदर लंबित कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में म्यूटेशन, परिमार्जन, ई-मापी, अभियान बसेरा, राजस्व संग्रहण एवं आधार सीडिंग जैसे जन सरोकार के महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोजित बैठक की शुरुआत में डीएम ने सभी अमीनों को निर्देशित किया कि उनके पास लंबित सभी नापी कार्यों को 10 दिनों के भीतर निष्पादित करें। जिन अमीनों के पास 30 से अधिक मापी आवेदनों की लंबित फाइलें हैं, उन्हें 15 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। सभी अंचलाधिकारी को आदेशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ अमीनों की तिथि पुनः निर्धारित करें, ताकि कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। ग...