भागलपुर, जुलाई 26 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेला इकाई ने स्थानीय सर्वोदय महावीर इंटर विद्यालय में शनिवार को सदस्यता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व बेला के प्रखंड संयोजक हर्ष सिंह और अंशु पाठक ने किया। छात्र नेता अमन पाठक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान इस वर्ष आगामी 16 अगस्त तक चलेगा। सदस्यता अभियान में जुड़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को साथ लेकर परिषद आगामी शैक्षणिक सत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगा। वही अंशु पाठक ने कहा कि हमारा लक्ष्य 'छात्रों के लिए, छात्रों द्वारा और छात्रों के माध्यम से' देश की सेवा करना है। परिषद का उद्देश्य छात्रों को संगठन से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। प्रखंड सह संयोजक प्रिंस कुमार ने कहा कि एबीवीपी का सदस्यता अभियान महज एक संगठ...