भागलपुर, जून 2 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के चैधा- बन्नी गांव के निकट सोमवार की दोपहर एनएच 31 पर बाइक की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतका जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाजान गांव के वार्ड नंबर दो निवासी जनार्दन शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी पारो देवी बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल लाया है। जहां सोमवार की दोपहर 12 बजे महिला की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया वह अपने नैहर चैधा- बन्नी जा रही थी। इसी क्रम में टेंपो से उतरने के बाद वह घर की ओर जा ही रही थी कि बाइक सवार ने धक्का मार दिया। घटना के बाद अफरातफरी मच गया। वही बा...