भागलपुर, अगस्त 30 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कचहरी टोला के पास बरामद अज्ञात अधेड़ के शव की पहचान शनिवार को चौथे दिन भी पहचान नही हो सकी। पहचान नही होने पर शनिवार को पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि गत 27 अगस्त को कचहरी टोला के पास बागमती नदी में शव बरामद किया गया था। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया। थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने कहा कि पहचान के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास किया गया। पहचान नहीं होने पर शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...