भागलपुर, फरवरी 27 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत एनएच 31 पर गुरुवार को अज्ञात वाहन के धक्के से एक 70 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया। घायल वृद्ध शहर के आवास बोर्ड निवासी 70 वर्षीय वृद्ध उपेंद्र यादव बताया जा रहा है।दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आसपास के समाजसेवियों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक ने उसे फिलहाल किसी भी खतरे से बाहर बताया है। इधर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...