भागलपुर, नवम्बर 17 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के चौथम थाना क्षेत्र के दौका गांव के पास सोमवार को एनएच 107 पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची स्थानीय रंजीत सिंह की 10 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी बतायी जा रही है। घटना के बाद परिजनों द्वारा घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहे। इधर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि परिजन के आवेदन के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...