भागलपुर, जनवरी 13 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के पसराहा पंचायत के सोंडीहा और चकहर गांव में पिछले दिनों हुई भीषण अग्निकांड की घटना के बाद मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर राहत वितरण किया गया। इस हादसे में सोंडीहा वार्ड संख्या 18 के तीन घर और चकहर वार्ड संख्या 13 के आठ घर जलकर राख हो गए थे। जिसमें जान-माल की भारी क्षति हुई थी। गोगरी अंचलाधिकारी के निर्देशानुसार, पसराहा पंचायत के राजस्व कर्मचारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अग्निपीड़ितों की लिस्ट तैयार कर, प्रत्येक पीड़ित परिवार को 12-12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ मे ठंड और खुले आसमान को देखते हुए कंबल और पॉलीथिन (तिरपाल) का वितरण किया गया। यह राहत सामग्री उपसरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती तथा वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार उर्फ बमबम यादव के हाथों पीड़ितों को सौंपी गई। इस अवसर पर राजस्व...