भागलपुर, अगस्त 4 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि अंतिम श्रावण सोमवारी के पावन अवसर पर सोमवार को अमनी में गायत्री साधकों ने रुद्धाभिषेक किया। ऋषिपुत्र संतोष कुमार के पुरोहितत्व में मुख्य यजमान लाल बहादुर सिंह सपत्नीक ने त्रिकालदर्शी शिव की 108 नामों के मंत्रोच्चारपूर्वक रुद्धाभिषेक किये। इस मौके पर पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह ने कहा कि अमनी सहित विश्व कल्याण की भावना से यह आयोजन किया गया। कृषक मुनिलाल सिंह ने कहा आयोजन होने से अमनी सहित आस पास रमणिक लग रहा है। मौके पर गणेश यादव, भोला सिंह, सरिता कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण साधकों ने हवन यज्ञ भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...