भागलपुर, जुलाई 16 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर शतरंज अकादमी के द्वारा आयोजित अंडर 15 राज्य सतरीय बालक व बालिका शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने बुधवार को मानव कुमार भागलपुर रवाना हुए। चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर में 17 से 20 जुलाई तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में बिहार राज्य के सभी जिले के लगभग कुल सौ से अधिक खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है। जिसमें खगड़िया के उभरते हुए शतरंज खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय रेटेड मानव कुमार अपने पिता गजेंद्र कुमार के साथ भागलपुर रवाना हुए। उक्त प्रतियोगिता में चयनित चार बालक और चार बालिका को नेशनल शतरंज खेलने के लिए अखिल बिहार शतरंज संघ के द्वारा भेजा जाएगा। ये चार चयनित खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसकी जानकारी नशा मुक्त भार...