भागलपुर, अक्टूबर 12 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। पूर्व बीएसएफ मणिकान्त आजाद मेमोरियल अतर जिला नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 11 में पूर्णिया जिले के आर्यन राज चैंपियन बने। नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत मोरकाही स्थित एक रिजोर्ट में शनिवार को आयोजित की गई। गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के 17 जिले से कुल 90 खिलाड़ियों ने अपना-अपना दांव चला। अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर, सहायक सीनियर नेशनल आर्बिटर द्वय चन्द्र राज और केशव कुमार यशवन ने रविवार को खेल के परिणाम के बारे में बताया कि अंडर 11 में पूर्णिया के आर्यन कुमार , बेगुसराय के बिष्णु वैभव, सहरसा के हर्षित आंनद, सहरसा केही अनन्त सौर्य झा और शीवम कुमार, अंडर 15 में में खगड़िया के आदित्य वर्धन, मानव कुमार, बेगूसराय के वैभव आंनद, कटिहार के श...