भागलपुर, अक्टूबर 10 -- गोग़री। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के झकशू रजक के 35 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार सोनीपत हरियाणा से वापस छठ पूजा को लेकर अपने घर लौटने के दौरान आम्रपाली एक्सप्रेस के बी1 सीट नं 54 पर हार्टअटैक से मौत हो गई। घटना की सूचना गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने स्थानीय थाना व जनप्रतिनिधि को दी। तभी परिजन रामपुर सरपंच नूर आलम के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। वही रामपुर सरपंच ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली पुलिस के संपर्क में रहकर शव की पहचान कर पुरानी दिल्ली के मरकरी बर्फ खाना में रखा गया है दिल्ली पहुंचने पर शव पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...