भागलपुर, मार्च 7 -- बेलदौर।पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी का पहचान पचौत पंचायत के मुरली गांव निवासी बिजय यादव के पुत्र अन्नु कुमार एवं स्वर्गीय मोहन यादव के पुत्र सुभाष यादव के रुप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अन्नु कुमार पर गत 23 अगस्त 24 को पचौत पुनर्वास मुरली सड़क में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 70 हजार रूपए शस्त्र के बल पर अपने सहयोगियों के साथ लूटकर लेने का मामला दर्ज था। जिसमें वह फरार चल रहा था। जबकि सुभाष यादव पर कोर्ट से वारंट निर्गत था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...