भागलपुर, अक्टूबर 17 -- खगड़िया। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में मोतिहारी जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित बिहार अंडर 19 राज्यस्तरीय ओपन चयन शतरंज प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी आर्यन क्वालीफाई कर गए। यह प्रतियोगिता 13 से 16 तक मोतिहारी जिले में सम्पन्न हुआ। नशामुक्त शतरंज अकादमी के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने शुक्रवार को बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में बिहार के कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें कि 24 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी थे। उक्त प्रतियोगिता में शीर्ष चार खिलाड़ियों को चयन कर नेशनल स्पर्धा में भेजा जाता है। खगड़िया के भी दो रेटेड खिलाड़ी अंडर 13 के जुड़वां भाई आर्यन कुमार और आदित्य कुमार अनय ने भाग लिया था। किशोर आयु वर्ग अंडर 13 के आर्यन कुमार ने युवा स्पर्द्धा अंडर 19 में खेलकर चौथे स्थान पर आकर बिहार शतरंज में...