अररिया, मई 20 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के मोरकाही थानांतर्गत बछौता पुनर्वास में मंगलवार की तड़के एक होटल स्टाफ की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक बेगूसराय जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कैथ गांव निवासी कोको रजक का 25 वर्षीय पुत्र भोला रजक बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह होटल मालिक के ही आवास के पिछले हिस्से में रहता था। मृतक के भाई राजेश रजक ने सदर अस्पताल में बताया कि वह शहर के कचहरी रोड स्थित एक होटल में रसोइया का कार्य करता था। अन्य दिनों की तरह वह सोमवार की रात भी काम कर वापस अपने घर होटल से खाना लेकर गया और रात में अपनी पत्नी राबड़ी कुमारी के साथ खाना खाकर सो गया। इसी बीच अहले सुबह दो बजे उसे प्यास लगी और वह पानी पीकर फिर सो गया। कुछ देर बाद अचानक ही छटपटाने लगा और जब तक उसकी पत्नी कुछ समझ पाती उसकी मौत हो गई। ...