अररिया, दिसम्बर 26 -- गोगरी, एक संवाददाता। हत्या की नीयत से एक युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने पांच ओहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपहर्ताओं में जिले के महेशखूंट थानां क्षेत्र के महदा बन्नी गांव निवासी दिवाकर पासवान, पकरैल गांव निवासी सुमन कुमार उर्फ बाबा, रोहरी गांव निवासी निखिल कुमार, चौथम थानां क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी करण कुमार व मानसी थानां क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव निवासी अभिधेक कुमार, शामिल हैं। वही पांच मोबाइल व दो बाइक बरामद की गई। गोगरी एसडीपीओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि गोगरी थाना क्षेत्र से अपहर्ताओं ने एक 18 वर्षीय युवक का अपहरण करने का समाचार मिला। बताया कि मुंगेर जिले के सीताकुंड के रहने वाले चंद्रमणि मंडल के अमन कुमार अपने फुआ के घर उसरी आया था। अपहर्ताओं ने उस युवक का अपहरण कर लिया। अपहरण की घटना जब उनके...