भागलपुर, दिसम्बर 4 -- बेलदौर, एक संवाददाता। सड़क हादसे में मधेपुरा जिले के बाइक सवार मां-बेटे की गुरुवार को मौत,हो गई। वही एक घायल हो गया। घटना बेलदौर थानांतर्गत पनसलवा पीडब्ल्यूडी सड़क में रोहियामा गांव से दक्षिण एक निजी स्कूल के निकट की बताई जा रही है। नृतकों में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत अंतर्गत तीन बदिया गांव निवासी आनंदी रजक की 55 वर्षीया पत्नी मंजू देवी एवं उसका 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार शामिल है। वही घटना में 60 वर्षीय आनंदी रजक घायल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना जिला प्रशासन के एक स्कॉर्पियो वाहन से बाइक की सीधी टक्कर में हुई। जिसमें बाइक पर सवार मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मृतका मंजू देवी का पति आनंदी रजक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसका इलाज पीएचसी में क...