अररिया, दिसम्बर 30 -- चौथम। एक प्रतिनिधि खगड़िया जिले के चौथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को तीन सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के लिए निरीक्षण किया। बताया जाता है कि दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने यह जांचने की कोशिश की कि अस्पताल में राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं। इस राज्यस्तरीय टीम में डॉ. राजकमल, डॉ. उमाशंकर और सदर अस्पताल से डॉ. शशि शामिल थे। जांच टीम ने अस्पताल के ओपीडी सेवा, इमरजेंसी सेवा, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, लैब, एक्स-रे, दवा भंडार, साफ-सफाई और सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मरीजों को राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। इस दौरान चौथम सीएचसी प्रभारी डॉ...