अररिया, अप्रैल 8 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के स्कूलों में नामांकन पखवाड़ा आगामी 15 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों में बच्चों की नामांकन पर विशेष व्यवस्था की गई है। स्कूलों में बेहतर सुविधा के साथ नामांकन के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। डीईओ ने बताया कि नामांकन पखवाड़ा के तहत 15 अप्रैल तक बच्चों का नामांकन को लेकर खास तैयारी की गई है। नामांकन को अभियान के रूप में लिया जा रहा है। स्कूलों में सभी जरूरत की सुविधा उपलब्ध रखने का निर्देश पहले ही हेडमास्टरों को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...