भागलपुर, अक्टूबर 23 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के पसराहा थाना अंतर्गत शेर चकला पंचायत के बाबू चकला में काली पूजा के शुभ अवसर पर गुरुवार को सुपर डुपर डांस प्रतियोगिता में श्रीति ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का उद्घाटन रामअवतार दास ने फीता काटकर किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस सुपर डुपर डांस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीति कुमारी को 'हु ला ला हु ला ला' गीत पर, द्वितीय पुरस्कार साक्षी कुमारी को 'गांव के अधिकारी' (छठ गीत) पर तथा तृतीय पुरस्कार कविता कुमारी को 'मेरे ढोलना सुन' गीत पर नृत्य करने के लिए मिला। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अतिरिक्त एक सर्वोच्च पुरस्कार भी रखा गया था। इस सर्वोच्च पुरस्कार पर संगम कुमारी ने 'आजा नच ले नच ले'...