भागलपुर, फरवरी 13 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। सीपीआईएम खगड़िया जिला पूर्वी लोकल कमेटी की बैठक में गुरुवार को आयोजित बैठक में पार्टी की सदस्यता नवीकरण आगामी 28 फरवरी तक पूरा करने का निर्णय लिया गया। मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय में पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार और जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद की मौजूदगी में रामविलास वर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। आयोजित बैठक में नवीकरण अगामी 28 फरवरी तक पूरा करने तथा 21 फरवरी को सदर प्रखंड के माड़र, बछौता और सौरायडीह में रेडबुक पाठ्य कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। वही अगामी 24 फरवरी को खगड़िया प्रखंड कार्यालय पर जोड़दार प्रदर्शन को लेकर कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में एलसी सचिव अजहर अंजुम, कुन्दन मेहता, रूबी कुमारी,अरुण महतो, अमरेन्द्र कुमार, महेश सिंह ,शोकिल पोद्दार, प्रमोद महंत, मो. शाह...