अररिया, अक्टूबर 7 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के अलौली थाना क्षेत्र के तिलकनगर कामा स्थान गांव में मंगलवार को शौच के दौरान एक जहरीले सांप के डंसने के कारण एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान भोला सदा के 50 वर्षीय पुत्र शंकर सदा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह घर से बाहर शौचालय गया हुआ था। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने डंस लिया जिससे वह मूर्छित हो गए। जब तक परिजन पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...