भागलपुर, अप्रैल 10 -- चौथम। चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में आयोजित कार्यशाला में बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने सभी पंचायतों मे अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलो में विकास योजनाओं के आच्छादन के लिए के लिए विकास शिविर के आयोजन का निर्देश दिया। बीडीओ ने गुरुवार को इस संबंध में बताया कि अनुसूचित जातियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले। अगर कोई वंचित है तो उन्हें लाभ कैसे मिले। इसके लिए हरेक पंचायत मे शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे कार्य को अच्छादित किया जाएगा। शिविर के माध्यम से वैसे दलित या महादलित वर्ग के लोग जिन्हे सरकार द्वारा चलायी गई योजना का लाभ नहीं मिल पाया हो या कोई शिकायत हो तो इस शिविर में उपस्थित होकर वे आवेदन दे सकते हैं। जिनके लिए पदाधिकारी द्वारा इस का...