भागलपुर, सितम्बर 8 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि बिहार राज्य किसान सभा के 16वां खगड़िया जिला सम्मेलन गोगरी अंचल के केदार नारायण आजाद नगर एवं शहीद शंभू सिंह हॉल सोंडीहा में सोमवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत बिहार राज्य किसान सभा के राज्याध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,पूर्व विधायक के द्वारा झंडोत्तोंलन से हुआ। इसके बाद सर्वसम्मति से 35 सदस्यीय अंचल कमेटी का गठन किया गया। उद्धघाटन राज्य महासचिव विनोद कुमार ने किया।बिहार राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राज्य महासचिव विनोद कुमार एवं बिहार राज्य किसान सभा के सयुंक्त सचिव संजय कुमार के मार्गदर्शन में सम्मेलन संपन्न हुआ। जबकि हरेराम चौधरी, सच्चिदानंद सिंह,जयमाला देवी,सुरेन्द्र पासवान,और अजहर अंजुम की पांच सदस्यई अध्यक्ष मण्डली में सम्मेलन की पूरी कार्यवाही सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई! सम्मे...