खगडि़या, मई 17 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बहियार में बदमाशों ने सफाईकर्मी की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। शुक्रवार को कुएं के अंदर से सफाईकर्मी का शव बरामद किया गया। सफाईकर्मी महेशखूंट के छोटी झिकटिया गांव निवासी मनचली दास का पुत्र 18 वर्षीय कन्हैया दास था। इस बीच युवक का शव मिलते ही परिजनों में मिलने से कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने रोते-बिलखते बताया कि अपराधियों ने कन्हैया की फांसी लगाकर हत्या कर शव कुंआ में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची महेशखूंट पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कुएं से शव बाहर निकाला। महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा घटना को लेकर फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है। सुबह से ला...